Connect with us

Brahmakumaris Sambalpur

Janmastami programme

Published

on

sambalpur8

Brahmakumaris Sambalpur

LIVE Golden Thoughts for Golden World | Rajyogini BK Jayanti Didi, Sambalpur| 29,30,31 March

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris Sambalpur

Women Wing Meeting, Training & Conference

Published

on

By

ओडिशा के सम्बलपुर में स्थित पावन सरोवर रिट्रीट सेंटर में दिनांक 6th से 8th December 2023 को  महिला प्रभाग की विशेष मीटिंग, ट्रैनिंग और कान्फ्रन्स का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से महिला प्रभाग की अध्यक्षा बी के चक्रधारी दीदीजी एवं माउंट आबू से महिला प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बी के ड़ा सविता दीदीजी पधारे |
6 & 7 दिसम्बर को महिला प्रभाग की विशेष मीटिंग तथा ट्रैनिंग रही जिसमें भारत के अलग अलग प्रांतों से यथा – राजस्थान, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ऑडिशा और दिल्ली से करीब 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 8 दिसंबर को पावन सरोवर में “खुशहाल महिला एवं खुशहाल परिवार” विषय एक विशेष महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे पश्चिमी ऑडिश से करीब 700 महिलाओं ने भाग लिया |कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदरणीय चक्रधारी दीदी जी, डा सविता दीदी जी, सम्बलपुर सबजोन प्रभारी बीके पार्वती दीदी जी तथा दिल्ली रजोरी गार्डन सबजोन प्रभारी बीके शक्ति दीदी जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में State President, Legal Rights Council (Odisha) तथा देवगढ़ की रानीसाहेबा Arundhati Kumari Devi ji  एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में Indian Women’s Right Activist & Author Manasi Pradhan जी उपस्थित रहे ।
पार्वती दीदी जी ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि नारी सहनशील, सकारात्मकता मानभाव रख स्वयं सुखी रहने से परिवार भी सुखी रहेगा | ब्र.कु चक्रधारी दीदी एवं डॉ सविता दीदी ने सुखी परिवार बनाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की धारणा हमारे जीवन में कितनी जरूरी है, इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी | विशिष्ठ अतिथि रानिसाहेबा अरुंधती देवी जी एवं मानसी प्रधान ने भी आध्यात्मिक जीवन के ऊपर कुछ अनुभव सभी को सुनाकर औरों को भी अपने जीवन में आध्यात्मिकता अपनाने के लिये प्रोत्साहीत किया | कार्यक्रम के अंत में दिल्ली से पधारी शक्ति दीदी जी ने राजयोग कमेंट्री के माध्यम से सभी को राजयोग का अभ्यास करवाया |
कुमारी प्रियान्सी, मनस्वी, आन्या, आराध्या ने स्वागत एंव उत्साह वर्धक नृत्य प्रस्तुत किया | सम्बलपुर सब जोन प्रभारी राजयोगिनी पार्वती दीदी जी के नेतृत्व में यह सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हूये।
Continue Reading

Brahmakumaris Sambalpur

LIVE: New Education for New India | President Smt. Droupadi Murmu

Published

on

By

ओडिशा के संबलपुर में स्थित पावन सरोवर रिट्रीट सेंटर में दिनांक-22 नवंबर 2023 को राष्ट्रीय अभियान “नई भारत के लिए नई शिक्षा” का शुभारंभ भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के कर कमलों द्वारा हुआ।

इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति जी अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि परिवार से ही मनुष्य की शिक्षा आरंभ होती है और माँ ही हमारी पहली शिक्षक है। शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए | शिक्षा के साथ साथ मानवीय मूल्य एवं नैतिक शिक्षा का समावेश होना अति आवश्यक है। नई शिक्षा नीति भारत को पुनः विश्व गुरु की पदवी से सुशोभित करेगा। ब्रह्माकुमारीज विश्व स्तर में मानव समाज के कल्याण अर्थ आध्यात्मिक शिक्षा को जन जन तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत। ब्रह्माकुमारी संस्था भारत सरकार की नशा मुक्त अभियान , जैविक खेती सहित सामाजिक जागरण कार्यक्रमों में प्रमुख सहयोगी हैं ।

इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल माननीय श्री रघुवर दास जी अपने अभिभाषण में कहा कि आधुनिक और विकसित भारत के लिए आध्यात्मिक शिक्षा आवश्यक है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इस दिशा में सबसे आगे है। केंद्र शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अधिक हुमन इंटेलिजेंस (HI) जरूरी है। ब्रह्माकुमारीज अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे हुए शिक्षा विभाग की उपाध्यक्षा राजयोगिनी बीके शीलू दीदी जी ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए इंटेलिजेंस कोशेंट IQ के साथ स्पिरिचुअल कोशेंट (SQ) को बढ़ाना जरूरी है।

ब्रह्माकुमारीज पश्चिम ओडिशा की सबजोन निर्देशिका राजयोगिनी बीके पार्वती जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मान्यवर राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री पावन सरोवर रिट्रीट सेंटर के परिसर में वृक्षारोपण किये । इस कार्यक्रम में पश्चिम ओडिशा के विभिन्न स्थानों से आए 4000 से अधिक भाई बहन उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में उड़ान ग्रुप के बच्चों ने संबलपुरी गीत पर बहुत सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया |

कार्यक्रम के अंतिम पर्याय में राष्ट्रपति जी ने अपने कर कमल से ब्रह्माकुमारी बहनों को झण्डा और कलश देकर “नूतन भारत के लिए नूतन शिक्षा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया | इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री नाउरी नायक एवं कटक से पधारे हुए वरिष्ठ भ्राता ब्र. कु नथमल जी भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन माउंट आबू से पधारे बी के डॉ. लीना दीदी जी ने किया।


LIVE: New Education for New India | President Smt. Droupadi Murmu @BrahmaKumaris | Sambalpur | 22Nov23

Continue Reading

Brahma Kumaris Sambalpur