Connect with us

Brahmakumaris Sambalpur

“Self-Empowerment to Nation Empowerment”

Published

on

रक्षा सेवा प्रभाग तथा ब्रह्माकुमारीस सम्बलपुर सब-ज़ोन द्वारा विभिन्न जिल्लों  में सुरक्षा बलों के लिए “Self Empowerment to Nation Empowerment” विषय पर एक Campaign का शुभारंभ किया गया । ब्रह्माकुमारीस सम्बलपुर सब-ज़ोन के मुख्य पार्वती दीदीजी की शुभ प्रेरणा से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया। जिसमें दिल्ली से सुरक्षा सेवा प्रभाग के फैकल्टी  बीके कप्तान शिव भाई, बीके जयश्री बहन, बीके पूर्णिमा बहन तथा बीके संजीव भाई का  विशेष योगदान रहा। 
 
इस कार्यक्रम के तहत Dt.17.06.2023 से  Dt.22.06.2023 तक निम्नलिखित स्थानों में सुरक्षा बलों की सेवा हेतु  Self Empowerment टोपिक पर कार्यक्रम रखे गये थे । इस कार्यक्रम में 1200 से ज्यादा सुरक्षा बलों ने भाग लेकर लाभान्वित हुए । 
 
Speakers of the Programme: Bk Jayashree  and  Bk Poornima behn, Bk Captain Shiv,  Bk Sanjeev, from Delhi

Brahmakumaris Sambalpur

Invitation Extended to Union Education Minister Shri Dharmendra Pradhan Ji

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris Sambalpur

Samarpan Samaroh & Golden Thoughts for Golden World)

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीस सम्बलपुर सब-ज़ोन निर्देशिका राजयोगिनी पार्वती दीदी जी के तत्वावधान में  पावन सरोवर रिट्रीट सेंटर में 29 मार्च 2024 से लेकर 31 मार्च 2024  तक आयोजित हुआ एक विशाल आध्यात्मिक समारोह जिसमें ब्रह्माकुमारिस मुख्यालय माउन्ट आबू से अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका तथा यूरोप देश समूह के निर्देशिका, राजयोगिनी बीके जयंती दीदीजी, कार्यकारी सचिव तथा शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष राजयोगी डॉ बीके मृत्युंजय, बीके हंसा बहन, बीके शिविका बहन, बीके देवी बहन, राउरकेला सबज़ोन निर्देशिका बीके बिमला दीदी  प्रमुख रूप  से सम्मिलित हुए ।
29 मार्च 2024 शाम 5.00 PM को आदरणीय  राजयोगिनी बीके जयंती दीदीजी के  करकमलों  द्वारा ” तृप्ति भवन ” का शुभ उद्घाटन  हुआ, तत पश्चात शिव समर्पण होने वाली बहनों के मातपिता का सम्मान समारोह  का आयोजन हुआ जिसमें सम्मानीय अतिथि के रूप में विकाश ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्यूशन के प्रबंध निर्देशक भ्राता भास्कर राव और त्रिलोचन नेत्रालय के प्रतिष्ठाता भ्राता डॉ शिव कुमार साहू उपस्थित रहे ।
30 मार्च 2024 शाम  22 ब्रह्मा कुमारी  बहनों  का  शिवसमर्पण समारोह का आयोजन  राजयोगिनी बीके जयंती दीदीजी, राजयोगी बीके डॉ मृत्युंजय भाईजी, बीके हंशा बहन, बीके बिमला दीदी, तथा बीके पार्वती दीदी द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें सम्मानीय अतिथि के रूप में ओडिशा सम्मानीय लोकायुक्त सदस्य भ्राता देबब्रत स्वाइँ, बुर्ला प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति भ्राता बंशीधर माझी, गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के कुलपति भ्राता एन नागराजू  तथा सी.आर.पी.एफ ग्रुप सेंटर सम्बलपुर के डी.आई.जी भ्राता संजय कुमार सिंह  आदि  प्रमुख  हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं  ।  इस अवसर  पर ब्रह्माकुमारीस सम्बलपुर शिव दर्शन भवन से  पावन सरोवर तक  एक विशाल एवं भव्य शोभायात्रा  का भी आयोजन किया गया जिस में तीन सुसज्जित रथों में विराजमान ब्रह्माकुमारी बहनों के दर्शन  के माध्यम  से  सम्बलपुर के निवासियों को  शिव संदेश  प्राप्त  हुआ ।
31 मार्च 2024 सुबह 10 AM को 30 साल से ज्यादा सेवा में समर्पित 10 ब्रह्माकुमारी बहनें तथा 20 साल से ज्ञान में चल रहे 65 जोड़ी युगलों का सम्मान समारोह राजयोगिनी जंयन्ती दीदीजी द्वारा सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि के रूप में ओडिशा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति भ्राता प्रो. अर्क कुमार दास महापात्र और ओडिशा सरकार के पब्लिक एंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के विशेष सचिव भ्राता निहार रंजन दास का योगदान रहा।
शाम  को “स्वर्णिम विचार से स्वर्णिम संसार ” विषय पर  जनजागरण कार्यक्रम रहा । कार्यक्रम से पहले बीके जयंती दीदीजी, बीके पार्वती दीदी,डॉ बीके मृत्युंजय, बीके हंसा तथा अतिथियों ने मिलकर “सद्भावना सभागृह ” का सिलान्यास किया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजयोगिनी जयंती दीदीजी, सम्मानीय अतिथि के रूप में उत्तरांचल पुलिस आरक्षी निरीक्षक भ्राता हिमांशु कुमार लाल, एम.सी.एल,  बुर्ला के सी.एम.डी भ्राता उदय ए. काउले, सम्बलपुर आई.आई.एम के निर्देशक भ्राता महादेव जैसवाल, सम्बलपुर TPWODL के सी.ई.ओ भ्राता गजानन काले तथा डॉ बीके मृत्युंजय भाईजी, बीके हंशा, बीके सिबीका, बीके देवी बहन मंचासीन रहे। । दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ  हुआ । बीके पार्वती दीदी ने अतिथियों का स्वागत किया । राजयोगिनी बीके जयंती दीदीजी ने  समयक विषय पर अपना प्रमुख वक्तव्य रखते हुए कहा की विचार  श्रेष्ठ होने से  हर क्षेत्र में परिवर्त्तन होता है जिसकी नीव हमारी वैल्यूस से जुड़ी है  । डॉ बीके मृत्युंजय भाईजी तथा उपस्थित अतिथियों ने इस विषय के समर्थन  में अपने  बहुमूल्य विचार  साझा  किए।
इस  कार्यक्रम में माउंट आबू से आए बीके विवेक भाई, बीके श्रीनिधि भाई तथा सम्बलपुर के बीके दीपा बहन ने  मंच  का संचालन किया ।  इस अवसर  पर  उड़ान ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहक  नृत्य  द्वारा  विशेष  प्रस्तुति भी दी  । कार्यक्रम के अन्त में बहन बीके  शिविका ने कॉमेंट्री माध्यम से सबको राजयोग का अभ्यास कराया । इस कार्यक्रम द्वारा  6000 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर सम्बलपुर उत्कल मारवाड़ी युवा मंच, लायन्स क्लब, शक्ति शाखा आदि संगठनों  द्वारा भी राजयोगिनी बीके जयंती दीदीजी एवं डॉ बी के मृत्युंजय को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया ।
Continue Reading

Brahmakumaris Sambalpur

Live: Golden Thoughts for Golden World | Sambalpur | 31-03-2024, 06.00pm

Published

on

By


Live: Golden Thoughts for Golden World | Sambalpur | 31-03-2024
Live: वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहनों एवं युगलों का
सम्मान समारोह | Sambalpur | 31-03-2024 at 10:30am

Live: Shiv Samarpan Samaroh | Sambalpur | 30-03-2024

LIVE TRUPTI Bhawan Udghatan| Rajyogini BK Jayanti Didi, Sambalpur| 29March 06:00pm

 

Golden Thoughts for Golden World | Rajyogini BK Jayanti Didi Sambalpu

Continue Reading

Brahma Kumaris Sambalpur